श्रीमहंत हरिगिरि से मिले प्रयागराज में कुम्भ मेला सम्पन्न कराने वाले आईजी

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के सानिध्य में आई.जी के.पी.सिंह ने मायादेवी तथा श्रीआनंद भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना कर कुम्भ मेला 2021 के निर्विध्न सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ किए जा रहे हवन में भी भाग लिया।

Update:2021-03-05 19:06 IST
श्रीमहंत हरिगिरि से मिले प्रयागराज में कुम्भ मेला सम्पन्न कराने वाले आईजी

हरिद्वार। प्रयागराज के आई.जी के.पी.सिंह सत्पनीक शुक्रवार को जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से मिलने जूना अखाड़ा पहुंचे। जहां राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, पूर्व सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत महेशपुरी आदि ने स्वागत किया।

मेले के सकुशल प्रबंधन के लिए के.पी.सिंह को पुरूस्कृत किया जा चुका है

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के सानिध्य में आई.जी के.पी.सिंह ने मायादेवी तथा श्रीआनंद भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना कर कुम्भ मेला 2021 के निर्विध्न सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ किए जा रहे हवन में भी भाग लिया। बताते चलें कि के.पी.सिंह 2019 के प्रयागराज कुम्भ में आई.जी.कुम्भ के रूप में काम कर चुके है। मेले के सकुशल प्रबंधन के लिए उन्हें पुरूस्कृत भी किया जा चुका है।

ये भी देखें: खून के प्यासे दोस्त: पहले कॉल करके बुलाया अपने साथी को, फिर दिनदहाड़े भून डाला

शाही स्नान को लेकर अपने अनुभव साझा किए

कोरोना के कारण के 2021 के हरिद्वार कुम्भ में उत्पन्न हुई विषम परिस्थतियों के सन्दर्भ में के.पी.सिंह ने हरिगिरि महाराज तथा दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से विचार-विमर्श किया। उन्होने शाही स्नान व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। के.पी.सिंह ने हरिद्वार कुम्भ मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी क्राउड मैनेजमेट तथा शाही स्नान को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

ये भी देखें: सुशांत की मौत से बेपर्दा होता गया बॉलीवुड, इन मामलों में पहले से ही पड़ चुका है पर्दा

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News