Uttarakhand Board Results 2023: कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, मई के अंतिम सप्ताह में आएगा रिजल्ट
Uttarakhand Board Results 2023: इस बार हाई स्कूल में 132,115 छात्र सम्मिलित हुए थे। जबकि 12वीं में 1,27,324 विद्यार्थियों ने। यूके बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक चली थी। 1253 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2 लाख 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।;
Uttarakhand Board Results 2023: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण समाचार। परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। अब बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारियों में लगा है। मिली जानकारी के अनुसार दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम मई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि इस बार हाई स्कूल में 132,115 छात्र सम्मिलित हुए थे। जबकि 12वीं में 1,27,324 विद्यार्थियों ने। यूके बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक चली थी। 1253 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2 लाख 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत ने बताया कि बोर्ड द्वारा समयानुसार बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है। सभी डाटा परिषद् कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। डाटा विश्लेषण किया जाना है। उन्होने बताया कि हम पूरी तरह तैयार हैं। परीक्षा का परिणाम मई माह के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता से लगे हुए हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सभी विद्यार्थी उत्तरखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसइट ubse.uk.gov.in पर जाएं या Newstrack.com पर भी चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद वेबसाइट पर 10वीं या 12वीं रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा इसमें आवश्यक जानकारी जैसे कि रोल नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसे आवश्यक जानकारी भरकरें और फार्म के नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपके कम्प्यूटर स्क्रीन रिजल्ट दिखने लगेगा
- भविष्य के लिए परिणाम सेव करें और प्रिंटआउट निकलवा के अपने पास रख लें