महाराज का सख्त आदेश, दिसंबर तक कर लें जार्ज एवरेस्ट हाउस का निर्माण

रविवार को मसूरी के निकट  हो रहे  निर्माण काम का उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जायजा लिया। यहां जॉर्ज एवरेस्ट हाऊस में पारम्परिक विधि से हो रहे निर्माण कार्यों को दिसम्बर  तक पूरे करने के निर्देश पर्यटन मंत्री ने दिए।;

Update:2020-08-30 19:19 IST
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जार्ज एवरेस्ट हाऊस में पारम्परिक विधि से हो रहे निर्माण कार्यों को दिसम्बर  तक पूरे करने के निर्देश दिए।

मसूरी: जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का रविवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्थलीय निरीक्षण किया।रविवार को मसूरी के निकट हो रहे निर्माण काम का उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जायजा लिया।

 

यह पढ़ें...यूपी के प्राइवेट अस्पताल: जिला प्रशासन ने किये सील, ये है बड़ी वजह

 

जीर्णोद्वार सहित गेजिंग हट

यहां जॉर्ज एवरेस्ट हाऊस में पारम्परिक विधि से हो रहे निर्माण कार्यों को दिसम्बर तक पूरे करने के निर्देश पर्यटन मंत्री ने दिए। जॉर्ज एवरेस्ट को हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के लिए 23 करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं।पर्यटन मंत्री ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोद्वार सहित गेजिंग हट, एपी थियेटर, जॉर्ज एवरेस्ट पीक ट्रेक रूट, सैल्फी प्वाइंट, डॉक्यूमेन्टरी मूवी, एप्रौच रोड़, मोबाइल टॉयलेट आदि कार्यों के साथ साथ वहां 5 फूड वैन भी स्थानीय दुकानदारों को दी जायेंगी।

 

फाइल फोटो सोशल मीडिया

23 करोड़ रुपये के विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण

मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे 23 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के जीर्णोद्वार सहित अनेक विकास कार्य चल रहे हैं। जार्ज एवरेस्ट में कुल 23 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों में से 10 करोड़ रुपये के कार्य हो चुके हैं जबकि बाकी कॉम्पोनेंट कार्य वन विभाग की इजाजत मिलने के बाद शुरू कर दिए जाएंगे।

यह पढ़ें...चले धारदार हथियार: यूपी में हुआ बवाल, आधा दर्जन से अधिक घायल

 

फाइल फोटो सोशल मीडिया

बाकी के काम के लिए वन विभाग की स्वीकृति

बाकी निर्माण काम वन विभाग की इजाजत मिलने के बाद शुरू हो जायेंगे। वन विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद 7 करोड़ के कार्य होने हैं। अब पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि दिसम्बर 2020 तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। पहले यह कार्य पूरा करने की समय सीमा सितम्बर 2020 निर्धारित की गई थी। निरीक्षण के दौरान उनकी पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत व अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News