Akshay tritiya पर हो रहा था बाल विवाह Sonbhadra में छत्तीसगढ़ की बारात, जाने क्या हुआ एक्शन
माता-पिता के साथ ही वहां मौजूद लोगों को बाल विवाह अपराध बताते हुए चेतावनी दी और बालिका को अपने संरक्षण में लेकर, बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करने चले आए।
Report : Kaushlendra Pandey
Update:2022-05-03 21:14 IST
सोनभद्र। छत्तीसगढ़ से सटे बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को एक नाबालिक की शादी कराए जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। शादी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी एक व्यक्ति से तय की गई थी। मंगलवार की देर शाम मचबंधवा में शादी के लिए उसकी बारात भी आनी थी। जैसे ही इसकी जानकारी जिले की बाल संरक्षण इकाई को मिली, पहुंची टीम ने शादी रोकवा दी। माता-पिता के साथ ही वहां मौजूद लोगों को बाल विवाह अपराध बताते हुए आगे से ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी और बालिका को अपने संरक्षण में लेकर, बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करने के लिए जिला मुख्यालय चले आए।