Aligarh News: अलीगढ़ के मंदिर में चमत्कार, भक्तों के हाथ से नंदी बाबा ने पिया दूध

Aligarh News: यह मंदिर अलीगढ़ लोधा गांव का है, जहां खेत में बना मंदिर करीब 70 साल पुराना बना है।

Update: 2023-07-03 16:35 GMT

Aligarh News: ऐसा चमत्कार बहुत कम ही देखने को मिलता है कि जिनको हम अपना आराध्य मानते हैं हमारे द्वारा अर्पित प्रसाद को ग्रहण करें। लेकिन ऐसी ही एक घटना अलीगढ़ में देखने को मिल रहा है, जहां नंदी जी भक्तों द्वारा जढ़ाए जा रहे दूध पी रहें हैं। यह मंदिर अलीगढ़ लोधा गांव का है, जहां खेत में बना मंदिर करीब 70 साल पुराना है। आज सोमवार को अवसर पर जब श्रद्धालु उन्हे दूध अर्पित किए तो नंदी जी पूरा पी गए। इसके बाद जैसे-जैसे समाचार गांव में फैलता गया लोगों का हुजूम उमड़ने लगा। नंदी जी को दूध पीते हुए देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ेने लगी। दूर दराज के लोग भी वहां पहुंच रहे हैं। बता दें कि कल से सावन मास शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ये घटना लोगों को रोमांचित कर रहा है।

Tags:    

Similar News