Indian Railways: ट्रेन की सेकेंड AC बोगी में बारिश, भीग गए पैसेंजर, देखिए बारिश में भारतीय रेलवे की ट्रेन का हाल
Indian Railways: भारतीय रेलवे की अवंतिका एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच का एक वीडियो सामने आया, जिसमें बारिश हो रही है।;
Indian Railways: मुंबई इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस की सेकेंड AC बोगी में अचानक बारिश होने लगी। कोच के अंदर अचानक पानी आने से यात्री भीग गए। इसका वीडियो बनाकर किसी यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस पर लोगों भारतीय रेलवे पर कई सवाल खड़े किए। बोगी में इस कदर पानी गिर रहा है कि अपर सीट के यात्री बैठ भी नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा कर सरकार पर निशाना साधा।
भारतीय रेलवे के आधुनिक होने के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। इसी तरह मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस की सेकंड एसी का वीडियो सामने आया, जिसमे कोच के अंदर धार लगाकर पानी आ रहा है। पैसेंजर बचाव के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। मालूम हो कि ये ट्रेन मुंबई से इंदौर के बीच चलती है। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने भारतीय रेल व्यवस्था और सरकार पर निशाना साधा। इसी कड़ी में सबसे पहले कांग्रेस ने लिखा कि 'काश खोखले प्रचार की जगह रेलवे के लिए कुछ काम किया होता। झंडी दिखाने वाले रेल मंत्री अभी विदेश में हैं, नाम वाले रेल मंत्री ध्यान दें।'
काश खोखले प्रचार की जगह रेलवे के लिए कुछ काम किया होता।
झंडी दिखाने वाले रेल मंत्री अभी विदेश में हैं, नाम वाले रेल मंत्री ध्यान दें। pic.twitter.com/FNLvQL1Ihu— Congress (@INCIndia) June 25, 2023
सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया मजाक
ट्विटर पर जैसे ही वीडियो शेयर हुआ तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसी ने सरकार के पक्ष में बात की तो कोई ऐसी व्यवस्था का कड़ा विरोध किया। एक सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि 'अद्भुत आदिपुरुष मोदी ने किया चमत्कार, उन्होंने बर्थ में ही नहाने ल लिए शावर का किया इंतज़ाम। खुद ही सुन लीजिए कैसे किया।' एसके यादव नाम के यूजर ने लिखा कि 'जितने अमीर लोग हैं वहीं भाजपा को वोट देते हैं सारी AC रेलगाड़ियों में इसी तरह की व्यवस्था कराई जाए।'