Summer Cool AC Water cooler: गर्मी से राहत के लिए यहां है बेस्ट ऑफर
Summer Cool इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों में इन दिनों सबसे ज्यादा बिक्री एसी और कूलर की हो रही है.. लेकिन इनकी कीमत क्या है और इसपर डिस्काउंट मिल रहा है या नहीं;
Summer Cool आसमान से शोले बरस रहे हैं तो जमीन का सीना तप रहा है.. प्रचंड गर्मी के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.. समाज का हर तबका बेहाल है.. गर्मी से बचने के लिए लोग अपने अपने स्तर से उपाय कर रहे हैं.. गर्मी से राहत प्रदान करने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खूब बिक्री हो रही है.. इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों में इन दिनों सबसे ज्यादा बिक्री एसी और कूलर की हो रही है.. लेकिन इनकी कीमत क्या है और इसपर डिस्काउंट मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए न्यूज़ट्रैक की टीम हज़रतगंज की एक दुकान वैल्यू प्लस पर पहुंची और सेल्स मैनेजर एग्जीक्यूटिव से बात की.. देखिए वीडियो..