पेरिस: फ्रांस की आतंकवाद रोधी इकाइयों ने देश में मुसलमान समुदाय के खिलाफ हमले की योजना बनाने के लिए दक्षिणपंथी समूह के 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गृह मंत्री गेरार्ड कोलोंब ने रविवार को ट्वीट करा कहा, "दक्षिणपंथी धड़े के संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।"
यह भी पढ़ें: भारत से 11 साल बाद पाकिस्तानी कैदी स्वदेश लौटा
पेरिस क्षेत्र, कोर्सिका द्वीप और धम्य एवं दक्षिणपश्चिम फ्रांस के शहरों में पुलिस की छापेमारी के दौरान दक्षिणपंथी धड़े के 10 अनुयायियों को मुसलमानों पर हमलों की योजना के मद्देनजर 14 जून को शुरू हुई जांच के तहत हिरासत में लिया गया। इन संदिग्धों की उम्र 32 से 69 के बीच है।
--आईएएनएस