काबुल: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सैन्य अड्डे पर तालिबानी हमले में 15 अफगानी सैनिकों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावलत वजीरी ने शुक्रवार को एफे को बताया कि गुरुवार रात को आतंकवादियों के एक समूह ने शाह वली कोट जिले में सैन्य अड्डे पर हमला किया जिसमें 15 सैनिकों की मौत हो गई।
आगे...
वजीरी ने कहा कि इस हमले में तालिबानी आतंकवादी भी मारे गए लेकिन उनकी सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है।पिछले तीन दिनों में शाह वली कोट में यह इस तरह का दूसरा हमला है। मंगलवार सुबह को हुए इसी तरह के हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई थी और 12 आतंकवादी मारे गए थे। वजीरी का कहना है कि अब जिले की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है।
सौजन्य:आईएएनएस