27 जून : इतिहास के पन्नों मे खास है ये तारीख, जानिए क्या हुआ ख़ास

Update:2018-06-27 11:33 IST

नई दिल्ली: इतिहास के पन्नों में आज की तारीख का बहुत बड़ा महत्व है। साल 1957 में 27 जून को ही ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने 25 साल के शोध के आधार पर एक रिपोर्ट जारी कर यह बताया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।

7वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने बंद किया ओवर टाइम भत्ता

मेकर्स की पहली पसंद है दीपिका, रीमेक फिल्म में श्रीदेवी बनेंगी

ये भी है ख़ास:

- वहीँ साल 1964 में 27 जून को ही यह फैसला किया गया था कि दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का संग्रहालय बनाया जाएगा। बता दें किये वही तीन मूर्ति भवन है जहाँ जवाहरलाल नेहरू का आवास था।

- उनके निधन के बाद उनकी स्मृति में इसे संग्रहालय में बदल दिया गया।

- साल '1693 में लंदन में महिलाओं की पहली पत्रिका ‘लेडीज मरकरी’ का प्रकाशन शुरू हुआ था।

- आज ही के दिन साल 1838 में राष्ट्रिगीत के रचरयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्यायय का जन्म हुआ था।

- 1967 में लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया था।

Similar News