Blast in Pakistan: धमाके से दहला बलूचिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन, 21 की मौत, 30 से अधिक घायल
Blast in Pakistan: वहीं क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।
Blast in Pakistan: पाकिस्तान का उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान शनिवार को धमाके से दहल उठा। यह बम विस्फोट बलूचिस्तान में क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। धमाका होते ही वहां अफरातफरी मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। वहीं इस बीच कई यात्री गिर गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट क्वेटा के रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन में भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां यात्रियों की भारी भीड़ थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घायल लोगों को तत्काल अपताल पहुंचाया गया। वहीं क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रत्यदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह धमका हुआ उस समय प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचने का यात्री इंतजार कर रहे थे। वे ट्रेन में चढ़ने के लिए तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान वहां पर जोरदार धमाका हो गया और भगदड़ मच गई। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा।
बलूच आर्मी ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी
इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा, हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। शनिवार सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर सेना की एक यूनिट पर फिदायीन हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस हमले को बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया।
इससे पहले एसएसपी मोहम्मद बलूच ने कहा था कि यह घटना आत्मघाती धमाके जैसी लग रही है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। विस्फोट किस तरह का था इसकी जांच चल रही है। इससे पहले, ईधी बचाव सेवा के प्रमुख जीशान ने कहा कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर एक प्लेटफॉर्म पर हुआ।
पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी ट्रेन
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रहा है। घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है। सरकारी अधिकारी ने कहा कि वहां के अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी है। धमाके के समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की फुटेज में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मलबा दिखाई दे रहा है।