56 फीसदी अमेरिकी मतदाता ट्रंप पर महाभियोग के खिलाफ: पोल

Update: 2018-09-13 03:41 GMT

वाशिंगटन: एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि बड़े पैमाने पर अमेरिकी मतदाता नहीं चाहते कि अमेरिकी कांग्रेस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किसी तरह का महाभियोग चलाए। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के सर्वेक्षण में 56 फीसदी अमेरिकी मतदाताओं ने कहा कि वे नहीं चाहते कि कांग्रेस ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जबकि 36 फीसदी इसके पक्ष में नजर आए।

यह भी पढ़ें: ‘दीदी’ के मंत्री की इस नसीहत को अपनाकर केंद्र को रोज नहीं बदलने पड़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

सिन्हुआ ने सर्वेक्षण के सहायक निदेशक टिम मालॉय से कहा,"अमेरिकी मतदाता नहीं चाहते कि कांग्रेस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बोले कि आप बर्खास्त कर दिए गए हैं।" हालांकि 58 फीसदी मतदाता चाहते हैं कि कांग्रेस ट्रंप से संबंधित मामलों को गंभीरता से ले।

अमेरिका के प्रतिनिधिन सभा की दौड़ में 52 फीसदी अमेरिकी मतदाता डेमोक्रेटिक का समर्थक कर रहे हैं जबकि 38 फीसदी मतदाता रिपब्लिकन के समर्थन में हैं। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी ने छह से नौ सितंबर तक देशभर के 1,038 मतदाताओं पर सर्वेक्षण किया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News