स्पेन में कोरोना का तांडव: पिछले 24 घंटे में यहां 769 लोगों की गई जान
इटली के बाद कोरोना वायरस ने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो स्पेन है। यूरोप के इस देश में अब तक 4858 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस से स्पेन में 769 लोगों की जान जा चुकी है।;
स्पेन: इटली के बाद कोरोना वायरस ने अगर किसी देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है तो वो स्पेन है। यूरोप के इस देश में अब तक 4858 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस से स्पेन में 769 लोगों की जान जा चुकी है। स्पेन में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है।
यह पढ़ें....राहत: अब नहीं होगी मास्क की कमी, यूपी की 40 इकाइयों में उत्पादन शुरू
यहां पर कोरोना वायरस के केस में भी इजाफा हुआ है। कोरोना के मरीजों की संख्या 65,059 हो गई है। स्पेन में 8000 नए केस हैं. स्पेन के मुकाबले इटली में पिछले 24 घंटे में 662 मौतें हुई हैं। इस देश में अब तक 8165 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 80,539 है।
बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए स्पेन को 14 मार्च से लॉकडाउन कर दिया गया। यहां पर कम से कम 11 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा, और जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले यहां पर बढ़ रहे हैं उससे यही लगता है कि लॉकडाउन की सीमा को और बढ़ाया जाएगा।
यह पढ़ें....विदेश से हनीमून मना कर लौटे IAS ने किया नियम का उल्लंघन, क्वारंटाइन से हुए फरार
कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 724 है, जबकि 18 लोगों की जान जा चुकी है।