दुबई में बड़ा बस हादसा, 8 भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत

दुबई में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। इस हादसे में आठ भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है। दुबई स्थित भारतीय कांसुलेट की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। दुतावास ने जानकारी दी है कि वह लगातार मृतकों के परिवारवालों के साथ संपर्क बनाए हुए है।;

Update:2019-06-07 12:51 IST

रियाद: दुबई में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। इस हादसे में आठ भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है। दुबई स्थित भारतीय कांसुलेट की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है। दुतावास ने जानकारी दी है कि वह लगातार मृतकों के परिवारवालों के साथ संपर्क बनाए हुए है।

हादसा गुरुवार को तब हुआ जब ओमानी नंबर प्लेट वाली बस का चालक अल रशिदिया मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर वाहन को ले गया जो बसों के लिए प्रतिबंधित है। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें...सरकार उज्ज्वला योजना में अब 5 किलोग्राम का सिलेंडर आवंटित करेगी सरकार

दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि हमें यह सूचना देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों के अनुसार दुबई बस हादसे में 8 भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के इस पर्यटक बस में 31 लोग सवार थे। यह एक बैरियर से टकरा गई। इससे इसका बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे बायीं तरफ बैठे यात्रियों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...विश्व कप 2019 : अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद विश्व कप से हुए बाहर

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हादसे में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना वयक्त की है। इसने ट्वीट किया, ‘वाणिज्य दूत ने अन्य अधिकारियों और समुदाय सदस्यों के साथ देर रात संबंधित रिश्तेदारों से मुलाकात की। अस्पताल और पुलिस अधिकारियों से भी बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।’

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि मरने वाले भारतीयों में राजगोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अरक्कावेतिल, किरण जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।

Tags:    

Similar News