ब्राजील में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल कर दिया गया। अंतरिम प्रेसिडेंट माइकल टेमर समेत पूरी दुनिया में इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा की जा रही है।
सरकारी समाचार एजेंसी एजेंसिया ब्राजील के अनुसार
-टेमर ने एक लिखित बयान में कहा, ‘‘यह बेहद उद्वेलित करने वाला है, क्योंकि 21वीं सदी में हमें इस घिनौने अपराध का साक्षी बनने को मजबूर किया गया है।’’
-टेमर ने कहा, ‘‘हमारी सरकार इस घटना को अंजाम देने वालों को अरेस्ट करने और उन्हें दंडित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
-टेमर ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच के लिए संघीय पुलिस बल के अंतर्गत एक विशेष विभाग के गठन की घोषणा की।
क्या था मामला
-अपने पुरुष मित्र के साथ एक झोपड़पट्टी में गई 16 वर्षीय एक किशोरी को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया गया था।
-एक दिन बाद जब वह होश में आई, तो उसने खुद को निर्वस्त्र और 33 लोगों से घिरा पाया था।
-बाद में घटना का वीडियो ऑनलाइन कर दिया गया।