अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता : ट्रंप

ट्रंप ने कहा, अमेरिकी जनरल ने दोबारा कहा था कि क्या हमें और समय मिल सकता है? मैंने कहा, नहीं। आपको और समय नहीं मिल सकता। आपने बहुत समय दिया। हमने उन्हें खदेड़ दिया है। अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता। यह उचित नहीं है कि सारा बोझ अमेरिका पर लाद दिया जाए।

Update: 2018-12-27 05:24 GMT

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए कहा, अमेरिका विश्व की चौकसी नहीं कर सकता। ट्रंप ने इराक दौरे पर यह बात कही।

ये भी देखें : BJP सरकार के 1 साल पूरे होने पर आज हिमाचल जाएंगे पीएम मोदी, CM जयराम देंगे ये भेंट

ट्रंप ने कहा, अमेरिकी जनरल ने दोबारा कहा था कि क्या हमें और समय मिल सकता है? मैंने कहा, नहीं। आपको और समय नहीं मिल सकता। आपने बहुत समय दिया। हमने उन्हें खदेड़ दिया है। अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता। यह उचित नहीं है कि सारा बोझ अमेरिका पर लाद दिया जाए।

ये भी देखें :कर्नाटक: सियासी संकट जारी, बीजेपी कर सकती है सरकार बनाने का दावा!

उन्होंने कहा इराक में वह अमेरिकी सैनिकों के अद्भुत कार्य, उनकी सेवाओं और बलिदानों के लिए शुक्रिया अदा करने के लिए आए हैं।

ये भी देखें :तीन तलाक-‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018’, आज लोकसभा में हो सकती है चर्चा

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मेलानिया और मैं इराक के अल असद सैन्यअड्डे पर हमारे बेहतरीन सैनिकों के बीच पहुंचकर सम्मानित महसूस कर रहे थे। भगवान अमेरिका पर कृपादृष्टि बनाए रखे।"

आपको बता दें, सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना के में अमेरिका के करीब 2,000 सैनिक मौजूद हैं।



Tags:    

Similar News