अमेरिका, उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों की फिनलैंड में अनौपचारिक वार्ता

अमेरिका और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों की रविवार को यहां अनौपचारिक वार्ता होने जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय में अमेरिका के साथ संबंधों के विभाग के प्रभारी चो कांग द्वितीय रविवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे।

Update:2018-03-18 11:15 IST

हेलसिंकी: अमेरिका और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों की रविवार को यहां अनौपचारिक वार्ता होने जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय में अमेरिका के साथ संबंधों के विभाग के प्रभारी चो कांग द्वितीय रविवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे।

फिनलैंड के विदेश मंत्रालय ने इस दौरे की अनाधिकारिक पुष्टि की है।

फिनलैंड के समाचार पत्र हेलसिंगिन सानोमाट के मुताबिक, चो दक्षिण कोरिया में अमेरिका की पूर्व राजदूत कैथलीन स्टीफंस से मुलाकात करेंगे।

समाचार एजेंसी एसटीटी के मुताबिक, यह वार्ता हेलसिंकी में जापान के दूतावास में होगी।

फिनलैंड के विदेश मंत्रालय में एशियाई डेस्क के प्रमुख किमो लाहदेविर्ता ने एसटीटी को बताया कि यह मुलाकात अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिहाज से अहम है।

Similar News