एंजेला मार्केल ने कहा- ब्रेक्सिट पर चर्चा के लिए तैयार है जर्मनी
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा है कि एक संघीय सरकार और यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य के तौर पर जर्मनी ब्रेक्सिट पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा है कि एक संघीय सरकार और यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य के तौर पर जर्मनी ब्रेक्सिट पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
मर्केल ने शुक्रवार को कहा था, "हम ब्रेक्सिट के लिए तैयारी कर रहे हैं। हम (ब्रिटेन के) चुनाव परिणाम तक इंतजार करेंगे, लेकिन इस (ब्रेक्सिट) पर बैठकें शुरू होने वाली हैं और हम उन 27 देशों के हितों का समर्थन करेंगे जो भविष्य में ईयू में रहेंगे।"
मर्केल ने हालांकि ब्रिटेन के चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिसमें थेरेसा मे की कन्जर्वेटिव पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने में नाकाम रही है।
पार्टी ने बहुमत के लिए जरूरी 326 सीटों से आठ कम यानी 318 सीटें हासिल की हैं, जिसके चलते उसे डेमोकेट्रिक यूनियनिस्ट पार्टी का समर्थन लेने को मजबूर होना पड़ा है।
मर्केल ने साथ ही कहा, "हम चर्चा के लिए तैयार हैं..मैं समझती हूं कि ब्रिटेन समयसारणी का ध्यान रखेगा। हम चाहते हैं कि समयसारणी का सम्मान करते हुए यह जल्द (ब्रेक्सिट) हो। फिलहाल मुझे चर्चा शुरू करने में कोई रुकावट नजर नहीं आ रही।"
--आईएएनएस