चिड़िया की वजह से 17 एकड़ खेत में लगी आग 

Update:2018-07-14 12:52 IST

जर्मनी: चिड़िया वैसे तो बहुत ही छोटी जीव होती है मगर कभी-कभी वह भी किसी बड़े हादसे का कारण बन जाती है। जर्मनी में एक ऐसी ही घटना हुई जब एक जलती हुई चिडिय़ा की वजह से 17 एकड़ खेत में आग लग गई। यह चिडिय़ा इलेक्ट्रिक केबल से टकरा गई थी और खेत में जा गिरी जिसके बाद खेत में आग लग गयी। यह हादसा जर्मनी के रोस्टोक इलाके में हुआ। घटना के संबंध में लोकल रिपोट्र्स के मुताबिक शुष्क क्षेत्र होने के कारण यह आग काफी तेजी से फैसली। तेज हवा से इस आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में यह आग रीकदेल और कोस्टरबेक आवासीय इलाके तक फैल गयी।

पचास फायरमैनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में कामयाबी पाई। आग बुझाने के काम में हेेलीकॉप्टर की भी मदद ली गयी। लोकल फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर लिखा कि आग की वजह से पूरी खेती तबाह हो गयी। सभी लोग ठीक हैं। अभी तक कितनी एकड़ जमीन तबाह हुई है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। लेकिन एक बात साफ है कि कोई भी इस अग्रिकांड में नहीं झुलसा है। इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। पिछले साल मार्च में तीन अमेरिकन छात्रों ने इटली में पास्ता बनाया था जिसकी वजह से पूरे अपार्टमेंट में आग लग गई थी।

Tags:    

Similar News