पाकिस्तान में बम ब्लास्ट: भयानक हमले में 20 लोग घायल, मची भगदड़
पाकिस्तान में बाद एक बाद फिर आतंकी हमला हुआ है। पिछले महीने कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुए बड़े हमले के बाद अब कबाइली जिले जोरदार बम विस्फोट हुआ।;
नई दिल्ली: पाकिस्तान में बाद एक बाद फिर आतंकी हमला हुआ है। पिछले महीने कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुए बड़े हमले के बाद अब कबाइली जिले जोरदार बम विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। वहीं जोरदार धमाके से इलाके में दहशत फ़ैल गयी। पुलिस और सेना के जवान जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
पाड़ाचिनार शहर के तुरी बाजार में बम विस्फोट
मामला उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबाइली जिले का है, यहां एक व्यस्त बाजार में बड़ा बम धमाका हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, धमाका पाड़ाचिनार शहर के तुरी बाजार में हुआ। बाजार में एक ठेले में विस्फोटक लगाया गया था, जिसके फटने से लगभग 20 लोग घायल हो गए। ये विस्फोट उस समय हुआ जब लोग बाजार में किराने का सामान और सब्जी खरीदने में व्यस्त थे।
ये भी पढ़ेंः आफतों से जूझता देश: एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बारिश, बीच में फंसे लोग
ठेले में लगा था विस्फोटक, 20 लोग घायल
धमका इतना जोरदार था की बाजार में भगदड़ मच गयी। सूचना मिलते ही पाकिस्तानी सुरक्षा बल और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं। तत्काल विस्फोट में घालय लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
ये भी पढ़ेंः बंद होंगे हुक्का बारः कोर्ट की है तीखी नजर, बहुत रोचक है हुक्के का शाही सफर
सुरक्षा बलों ने की पूरे इलाके की घेराबंदी
फिलहाल अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। वहीं धमाके से गुस्साए आसपास के लोगों ने इलाके सभी मुख्य राजमार्गों को बंद कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। बता दें कि पाड़ाचिनार शहर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अंतर्गत आता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।