शियामेन: ब्रिक्स देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण की कड़ी निंदा की है।
नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी घोषणापत्र के अनुसार, "हम कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव और परमाणु परीक्षणों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और जोर देकर कहते हैं कि इस समस्या का समाधन केवल संबंधित पक्षों के साथ सीधी बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से ही किया जा सकता है।"
यह भी पढ़ें...ब्रिक्स ने माना: पाकिस्तान के लश्कर और जैश से है दुनिया को खतरा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता शामिल हुए थे।
उत्तर कोरिया ने रविवार को सफलतापूर्वक एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था, जिसे अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल के जरिए दागा जा सकता है।
यह भी पढ़ें...ब्रिक्स सम्मलेन से अलग मोदी, पुतिन ने की चीन में द्विपक्षीय बैठक
--आईएएनएस