BRICS Summit: 'हमने रेड टेप हटाकर, रेड कार्पेट बिछाए', भारत जल्द बनेगा 5 ट्रिलियन इकोनॉमी...बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी
BRICS Summit 2023: वर्ष 2019 के बाद ब्रिक्स नेताओं का पहला 'इन पर्सन समिट' है। ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका सदस्य राष्ट्र हैं।;
BRICS Summit South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार (22 अगस्त) की शाम पहुंचे। इस दौरान उनका हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) के निमंत्रण पर गए हैं। प्रधानमंत्री 22 से 24 अगस्त तक रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
दुनिया का 'ग्रोथ इंजन' होगा भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं (Global Economies) में उथल-पुथल के बाद भी भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। जल्दी ही भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनेगा। इतना ही नहीं भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का 'ग्रोथ इंजन' होगा। उन्होंने आगे कहा, ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि भारत ने आपदा के साथ-साथ कठिन समय को आर्थिक सुधारों में बदल दिया।'
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बढ़ोतरी
पीएम मोदी बोले, पिछले कुछ वर्षों में भारत ने मिशन मोड में बदलाव किए हैं। जिससे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) अर्थात 'व्यापार करने में आसानी' में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, बिजनेस करने के लिए अनुमति लेने की जो भी अलग-अलग नीतियां थीं, हमारी सरकार ने उसके भार को कम किया। पीएम मोदी ने आगे कहा, मौजूदा सरकार रेड टेप हटाकर, रेड कार्पेट बिछा रही है, जिससे व्यापार के विकल्प लगातार बढ़े हैं।'
10 सालों में ब्रिक्स की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को उसकी 10वीं वर्षगांठ की बधाई भी दी। पीएम मोदी बोले, 'पिछले 10 सालों में ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।'
Straight to business at BRICS!
PM @narendramodi, in his first engagement in Johannesburg, participated in the BRICS Business Forum Leaders’ Dialogue.
PM highlighted various reforms being undertaken in mission mode by India to improve ease of doing business. PM invited the… pic.twitter.com/JECJixYFYu— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 22, 2023
PM मोदी ने स्वामीनारायण मंदिर का काम देखा
आपको बता दें, जोहान्सबर्ग (PM Modi in Johannesburg) में स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण हो रहा है। BRICS बिजनेस काउंसिल के सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस काम का भी जायजा लिया। ये मंदिर वर्ष 2017 से बन रहा है। इस साल के आखिर तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विश्वास जाहिर किया कि, 'यह सम्मेलन सदस्य देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने तथा संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।' आपको बता दें, ब्रिक्स समूह (Brics Members) में भारत के अलावा रूस (Russia), चीन (China), ब्राजील (Brazil) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) है। वर्ष 2019 के बाद ब्रिक्स नेताओं का पहला आमने-सामने का शिखर सम्मेलन है।
पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे.
— Newstrack (@newstrackmedia) August 22, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी का जोहान्सबर्ग में भव्य स्वागत.#NarendraModi #PMModi @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/qnJOB65DX1
PM के स्वागत में उमड़ा भारतीय समुदाय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। हाथ मिलाकर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले विश्वास जताया कि, ये सम्मेलन सदस्य देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने तथा संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।
PM मोदी बोले- द्विपक्षीय बैठकों के लिए उत्सुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'X' (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मैं ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच' और 'ब्रिक्स प्लस डायलॉग' प्रोग्राम में भी शामिल होऊंगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (Brics Summit) 'ग्लोबल साउथ' के लिए चिंता का सबब बने विभिन्न मुद्दों और विकास के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करने के वास्ते मंच प्रदान करेगा।' मोदी ने कहा, वह कई अतिथि देशों (Guest Countries) के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि, मैं जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें (Bilateral Meetings) करने को लेकर भी उत्सुक हूं।'
PM मोदी-शी जिनपिंग के बीच होगी वार्ता?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के बीच ब्रिक्स शिखर बैठक से इतर क्या चर्चा होगी? इस सवाल पर विदेश सचिव क्वात्रा ने 21 अगस्त को बताया कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
क्या है BRICS का एजेंडा?
ब्रिक्स (BRICS Summit 2023) के विस्तार के लेकर क्वात्रा ने बताया कि, 'जब ब्रिक्स के विस्तार की बात आती है तो हमारा इरादा सकारात्मक है। ब्रिक्स का विस्तार शिखर बैठक का एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। करीब 23 देशों ने समूह की सदस्यता के लिए आवेदन किया है।'