ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा ने यूरोपीय यूनियन से अलग होने पर फिर दबाव डाला
अपने पद छोड़ने के वादे का उत्तरी आयरलैंड के सांसदों पर प्रभाव पड़ता न देख ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे अब यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने के करार को बचाने के लिये अंतिम प्रयास में जुटी हैं।
लंदन: अपने पद छोड़ने के वादे का उत्तरी आयरलैंड के सांसदों पर प्रभाव पड़ता न देख ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे अब यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने के करार को बचाने के लिये अंतिम प्रयास में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें.....यूरोपीय यूनियन में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने के लिए जर्मनी की पहल
टेरेसा मे ने बुधवार रात कहा था कि अगर इस करार को मंजूरी मिल जाती है तो वह पद छोड़ देंगी, उन्हें उम्मीद थी कि इससे सांसदों का विरोध कम होगा जो उनके नेतृत्व की आलोचना करते हैं।
यह भी पढ़ें....यूरोपियन यूनियन ने गूगल पर लगाया 1.7 लाख करोड़ रुपए का जुर्माना, जानें क्यों
पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन समेत कुछ विरोधियों ने फौरन कहा कि वे टेरेसा मे के करार का समर्थन करेंगे, उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी ने कहा कि वह इसका विरोध करती रहेगी क्योंकि उसे चिंता है कि यह ब्रिटेन के दूसरे हिस्सों के मुकाबले इस प्रांत को लेकर अलग रुख रखती है।
यह भी पढ़ें......यूरोपियन यूनियन से बाहर हुआ ब्रिटेन, PM कैमरन ने किया इस्तीफे का ऐलान
संसद ने ‘‘सांकेतिक मतों’’ की एक श्रृंखला में बाद में आठ विकल्पों को खारिज किया। ब्रेक्सिट मंत्री स्टीफन बार्कले ने सांसदों से इस करार का समर्थन देने का अनुरोध करते हुए कहा कि नतीजे दिखाते हैं कि मे का करार “श्रेष्ठ विकल्प” है।
(एपी)