कनाडा हिन्दू मंदिर अटैक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लगा बड़ा आरोप

Canada Hindu Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर अटैक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-10 08:33 IST

Canada Hindu Temple (social media) 

Canada Hindu Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हुए हिंसक झड़प के मामले में पील क्षेत्र पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पील पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया कि 21 डिवीजन आपराधिक जांच ब्यूरो और रणनीतिक जांच दल (एसआईटी) के जांचकर्ताओं ने ब्रैम्पटन मंदिर में हिंसक प्रदर्शन में शामिल एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इंद्रजीत गोसल नाम से हुई है। जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। आपको बता दें कि हमला करें वाले आरोपी हाथ में झंडे और डंडे लिए हुए थे। 

इंद्रजीत पर हमले का आरोप 

पुलिस ने इंद्रजीत को मंदिर पर हथियार से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालाकिं यह भी जानकारी आई है कि उसे रिहा कर दिया गया है। अब उसे ब्रैम्पटन में ओन्टारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होना है। पुलिस की तरफ से दिए बयान में यह भी कहा गया कि इस मामले की जांच कर रहे लोग सैकड़ों वीडियो की जांच में जुटे हैं। और जिन जिन लोगों का नाम इसमें शामिल है उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है। शनिवार को, कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने एक बयान में ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। इसके साथ ही इस घटना को हिंदू-सिख मुद्दे के रूप में गलत तरीके से पेश करने के लिए राजनेताओं की आलोचना भी की है। 

पीएम मोदी ने की थी निंदा 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर पर हुए हमले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया था। जिसमे उन्होंने इस हमले की निंदा की। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने वाणिज्य दूतावास शिविर के बाहर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा की गई हिंसक हमले की निंदा की. मंदिर हमले मामले में 3 और 4 नवंबर को हुई आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए एक रणनीतिक जांच दल का गठन किया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि इस तरह की जटिल जांच में समय लगता है और जब भी किसी व्यक्ति की पहचान हो जाती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाता है। 

Tags:    

Similar News