चीन की सच्चाई: अब इस पड़ोसी देश पर बुरी नजर, इस पर ठोका अपना दावा

चीन अपने पड़ोसी देशों की जमीन हथियाने की कोशिश में लगा  हुआ है। रूस, भूटान पर अपना दावा ढोकने के बाद अब चीन छोटे और गरीब मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान पर नजर डाल रहा है।

Update: 2020-08-07 12:05 GMT
Chinese President Xi Jinping

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। इस बीच चीन अपने पड़ोसी देशों की जमीन हथियाने की कोशिश में लगा हुआ है। रूस, भूटान पर अपना दावा ढोकने के बाद अब चीन छोटे और गरीब मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान पर नजर डाल रहा है। बीते कुछ हफ्ते से चीनी मीडिया में यह लगातार कहा जा रहा है कि ताजिकिस्तान के क्षेत्र में आने वाले पामीर के पठार चीन को वापस मिलना चाहिए। अब इससे ताजिकिस्तान की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: स्कूल फीस माफ करने, वकीलों को भत्ते के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें

पामीर इलाका चीन का हुआ करता था

चीन के इतिहासकार चो याओ लू ने अपने एक लेख में चीनी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ताजिकिस्तान के क्षेत्र में आने वाले पामीर इलाका चीन का हुआ करता था और अब यह चीन को वापस मिलना चाहिए। इस खबर के बाद ताजिकिस्तान काफी चिंतित है। साथ ही इस लेख के चीनी मीडिया में आने के बाद रूस का भी इस ओर ध्यान गया है, जो मध्य एशियाई देशों को अपना रणनीतिक क्षेत्र मानता है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ से सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने की मुलाकात, देखें तस्वीरें

चीन और ताजिकिस्तान के बीच का सीमा समझौता

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चीन और ताजिकिस्तान के बीच साल 2010 में एक सीमा समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत ताजिकिस्तान को पामीर इलाके में अपना करीब 1158 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चीन को सौंपना पड़ा था। चीन ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर के पास ताशकुरगां पर एक एयरपोर्ट बनवा रहा है, जो कि चिंता का एक और विषय है।

यह भी पढ़ें: लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हुई प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक, हुई ये चर्चा

कुछ इलाकों पर अभी भी पड़ोसी देशा का नियंत्रण

चीन के इतिहासकार चो याओ लू ने लिखा है कि चीन राज्य के नवीनतम निर्माण के साथ अधिकारियों का पहला काम अपनी खोयी हुई जमीन को वापस पाना था। कुछ क्षेत्र तो चीन को वापस सौंप दिए गए हैं, जबकि कुछ इलाकों पर अभी भी पड़ोसी देशा का नियंत्रण है। एक ऐसा ही प्राचीन क्षेत्र है पामीर, जो कि वैश्विक शक्तियों के दबाव में चीन से 128 सालों तक बाहर रहा।

यह भी पढ़ें: रिया-पुलिस कनेक्शन: सामने आई फोन-कॉल डिटेल्स, इस बात का हुआ खुलासा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News