Lockdown 2022: WHO ने दी चेतावनी, चीन में फिर से आई भयानक आफत, इन शहरों में लगा लॉकडाउन

China Lockdown: चीन में एक बार फिर से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा है। दरअसल चीन में तेजी से फैले संक्रमण में नए ओमीक्रोन सब-वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 का पता लगाया है। इसके बारे में बताया गया है कि ये बहुत अधिक संक्रामक है।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-10-12 16:28 IST

चीन में कोरोना का खतरा (फोटो- सोशल मीडिया) 

China Lockdown: चीन में एक बार फिर बहुत तेजी से खतरे की लहर आई है। चीन के शंघाई और शेनझेन समेत कई बड़े शहरों में तेजी से कोरोना वायरस से भी ज्यादा भारी संक्रामक वेरिएंट फैल रहा है। इस संक्रमण का पता चलते ही परीक्षणों को काफी तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालात पहले से ज्यादा न बिगड़े तो इसलिए स्कूलों, पर्यटन स्थलों और पब्लिक प्लेसेस को बंद करा दिया गया है। वहीं चीन ने एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया है और यात्राओं प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि चीन में नए ओमीक्रोन सब-वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 का पता लगाया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये बहुत ज्यादा भयानक संक्रमण है।

चीन में एक बार फिर से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा है। दरअसल चीन में तेजी से फैले संक्रमण में नए ओमीक्रोन सब-वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 का पता लगाया है। इसके बारे में बताया गया है कि ये बहुत अधिक संक्रामक है। इसमें कोविड ओमीक्रोन वेरिएंट बीए.5.2.1 का एक रूप मिला है।

चीन में लॉकडउन (फोटो- सोशल मीडिया)

ऐसे में सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 अक्टूबर को यंताई और शोगुआन शहर में बीएफ.7 का पता चला था। वहीं सब वेरिएंट बीए.5.1.7 पहली बार चीन में पाया गया। जोकि बहुत ज्यादा भयावह बताया जा रहा है।

WHO ने दी चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन में तेजी से फैले अत्यधिक संक्रामक बीएफ.7 सब वेरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी है। ऐसे में जिस तरह से कोरोना के नए मामले चीन में बढ़ रहे हैं। इससे कई स्थानीय अधिकारियों को इलाके में आने-जाने पर मनाही लगा दी है। वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, शंघाई के डाउनटाउन जिलों में से तीन जिलों में कई जगहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।


Tags:    

Similar News