India China News: पैंगोंग झील के पास चीन की नई साजिश का खुलासा, सैन्य अभ्यास का वीडियो जारी होने से हड़कंप
India China News: वीडियो से इस बात की पुष्टि हुई है कि चीन भारत को एक बार फिर धोखा देने की कोशिश में जुटा हुआ है।
India China News: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन अपनी शरारत से बाज नहीं आ रहा है। एक ओर चीन भारत के साथ बातचीत का नाटक कर रहा है तो दूसरी ओर एलएसी पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कोशिश में भी जुटा हुआ है। अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें चीनी सेना की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस नए वीडियो से पैंगोंग झील के पास चीन के सैन्य अभ्यास का खुलासा हुआ है।
इस वीडियो से इस बात की पुष्टि हुई है कि चीन भारत को एक बार फिर धोखा देने की कोशिश में जुटा हुआ है। दोनों देशों के बीच दो दिन पूर्व कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी और इस बातचीत के बाद यह वीडियो सामने आया है। हालांकि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत भी बेनतीजा समाप्त हो गई है।
वीडियो में सैन्य अभ्यास करते दिखे चीनी जवान
चीनी सेना के अभ्यास का वीडियो चीन की ओर से रची जा रही साजिश की पुष्टि करने वाला है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चीनी सेना के जवान पैंगोंग झील के पास सैन्य अभ्यास करने में जुटे हुए हैं। इस वीडियो में चीनी सेना के हेलीकॉप्टर भी दिख रहे हैं जो झील के ऊपर उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने पैंगोंग झील के पास हाल में ही सैन्य अभ्यास किया है और यह वीडियो उसी अभ्यास से जुड़ा हुआ है। दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत के बाद ऐसे वीडियो के जारी होने से चीन की सैन्य तैयारियों का खुलासा हुआ है। जानकारों का कहना है कि इस वीडियो के जारी होने से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिशों को करारा झटका लगेगा।
कमांडर स्तर की बातचीत बेनतीजा
इस बीच दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल सका। दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने के लिए कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की बातचीत रविवार को हुई थी। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच करीब 12 घंटे तक बैठक चली मगर यह बैठक बेनतीजा समाप्त हुई।
बैठक के बाद दोनों पक्षों की ओर से संयुक्त बयान भी जारी किया गया। इस बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने खुलकर अपनी बातें रखी हैं और सभी मुद्दों पर गहराई से मंथन किया गया। बयान में दोनों पक्षों ने इस बात को दोहराया है कि एलएसी पर शांति स्थापित करने के लिए सभी बचे हुए मुद्दों का समाधान करना जरूरी है। दोनों देशों ने आगे भी बातचीत जारी रखने का संकल्प दोहराया और कहा कि सैन्य और कूटनीतिक बातचीत के जरिए समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी।
लंबे समय बाद दोनों देशों के बीच वार्ता
भारत और चीन के बीच लंबे समय बाद कमांडर स्तर की और बातचीत आयोजित की गई थी। इसके पहले मार्च में दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी। हालांकि सैन्य स्तर पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है मगर इस बातचीत का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। पूर्वी लद्दाख में तनाव पैदा होने के बाद दोनों देशों के बीच 16 दौर की बातचीत हो चुकी है मगर कमांडर स्तर की सभी बातचीत अभी तक बेनतीजा ही समाप्त हुई है।