Chinese Troops : चीन की खुली पोल, खोजी रिपोर्ट में खुलासा, गलवान झड़प के दौरान नदी में डूबे थे 38 चीनी सैनिक

Chinese Troops : रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गलवान झड़प के शुरुआती दौर में चीनी सेना को हुआ था बड़ा नुकसान।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-02-03 09:40 IST

Chinese Troops killed in galwan river (Social Media) 

Chinese Troops : चीन (China) को 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 'बहुत बड़ा' नुकसान हुआ था। इसका खुलासा खोजी ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लैक्सन (The Klaxon) में हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गलवान नदी को (Galwan River) पार करते समय कई चीनी सैनिक (Chinese Troops) पानी में डूबकर मर गए थे। इनकी संख्या करीब 38 थी।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की गलवान में हुई दो अलग-अलग झड़पों के तथ्यों और तस्वीरों को आपस में जोड़ दिया गया। वैसे चीन ने गलवान संघर्ष में मारे गए सैनिकों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने युद्ध में मारे गए सैनिकों के लिए मरणोपरांत पदक की घोषणा की थी। इसकी जांच के लिए 'द क्लैक्सन' ने सोशल मीडिया शोधकर्ताओं की एक टीम का निर्माण किया।

नदी में तैरने का प्रयास करते हुए कई चीनी सैनिक डूब गए

जांच में शोधकर्ताओं ने पाया कि चीन में मरने वालों सैनिकों की संख्या उन सैनिकों से ज्यादा थी, जिनकी जानकारी बीजिंग ने दी थी। शोधकर्ताओं का दावा है कि 15-16 जून की लड़ाई के शुरुआती दौर में गलवान नदी में तैरने का प्रयास करते हुए कई चीनी सैनिक की डूबने से मौत हो गई है। इनमें एक वांग नाम के एक सैनिक भी शामिल थे। चीन ने सिर्फ वांग के मरने की ही आधिकारिक घोषणा की थी। 

पीएलए ने अपने वादे का पालन नहीं किया

बता दें कि भारतीय सैनिकों ने 2022 में गलवान नदी की एक धारा पर पुल का निर्माण किया। 6 जून को 80 पीएलए सैनिक भारतीय पक्ष की ओर से बनाए गए पुल को तोड़ने आए थे, लेकिन इसकी रक्षा के लिए 100 भारतीय सैनिक आगे आए। उस समय ये निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष बफर जोन को पार करने वाले सभी सैनिकों को वापस बुलाएंगे लेकिन पीएलए ने अपने वादे का पालन नहीं किया।

Tags:    

Similar News