SHOCKING:यहां सड़कों पर बहते चॉकलेट को देख, लोग है दुखी,जानिए क्या है पूरा माजरा
जयपुर: चॉकलेट की नदियां बहते कभी देखा या सुना है,नही तो जान ले जर्मनी में चॉकलेट की नदियां बह रही है। दरअसल इसे एक दुर्घटना कहा जा सकता है। जर्मनी में एक चॉकलेट फैक्ट्री में सुबह 8 बजे के करीब लिक्विड चॉकलेट लीक होकर बाहर आ गया औऱ सड़कों पर बहने लगा। फैक्ट्री के अंदर रखा चॉकलेट टैंक जरुरत से ज्यादा भर गया था और वह ओवरफ्लो हो गया था इसका नतीजा ये निकला कि वह फैक्ट्री से बाहर आकर सड़कों पर बहने लगा और एक बड़े इलाके में फैल गया।लगभग टन की मात्रा में वह लिक्विड चॉकलेट सड़क पर आ गया जो कुछ ही देर में जमकर ठोस हो गया। लोग सड़क पर ये नजारा देख हैरान थे। हालांकि दूसरी तरफ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट इस चीज से काफी परेशान हो गया, क्योंकि इसके कारण इलाके की पूरी यातायात व्यवस्था खराब हो गई थी। दिसंबर की सर्द सुबह के समय में सुबह-सुबह सड़क पर ये नजारा ऐसे प्रतीत करा रहा था जैसे सड़क पर कोई मैजिकल कार्पेट बिछी हो।
Just saw on the news that a factory in Germany has a mess up and chocolate leaked into the yard and street of the city like “a chocolate river”. I’m so disappointed it didn’t happen near me. I would’ve been swimming it ??
— Christina Lynn (@ChristinaLPro) 13 December 2018
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि लिक्विड चॉकलेट बहने के बाद वहां लगभग 10 वर्गमीटर के क्षेत्रफल तक चोको पैनकेक जैसा नजारा बन गया था। फनी अंदाज में लोगों को कुछ इस तरह चेतावनी दी गई कि- 10 वर्ग मीटर पैनकेक तैयार हो गया है, कृप्या चॉकलेट लवर अपने दिल को थाम लें..अधिकारियों ने बताया कि करीब दो घंटे तक सड़क को बंद रखा गया और इसके बाद सड़क को पूरा साफ करवाया गया। सड़क सफाई की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जम चुके चॉकलेट की मोटी परत को आग से तो गर्म पानी से पिघलाने को कोशिश की गई। उसके बाद निकाले गए चॉकलेट्स को डंप में फेंक दिया गया। लोगों के लिए ये नजारा बेहद दुखद था। वे चॉकलेट की ऐसी बर्बादी नहीं देख पा रहे थे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इसी साल में यूरोप में एक चॉकलेट फैक्टरी का टैंकर ओवरफ्लो हो जाने से लगभग 12 टन का लिक्विड चॉकलेट बहकर सड़कों पर आ गया था।