जर्मनी: बर्लिन की क्रिसमस मार्केट में देर रात उस वक़्त हड़कंप मचा जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने देखते ही देखते 60 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे से 48 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस इस हादसे को आतंकियों की साजिस बता रही है।
घर के अंदर रहने की दी हिदायत
सेंट्रल बर्लिन स्थित ये इलाका पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है।
घटना के बाद पुलिस ने सभी को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी है।
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।
उनके मुताबिक ट्रक में सवार एक और शख्स की मौत हो गई है।
उनका कहना है कि बर्लिन में किसी तरह के खतरे जैसी स्थिति के संकेत नहीं हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।