अभी-अभी हुआ भीषण धमाका, 14 लोगों की मौत, कई घायल
चीन में कोयले की खदान में भीषण धमाका हुआ है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका चीन दक्षिण पश्चिम के गुईझो प्रांत में स्थित एक कोयले की खदान में हुआ है जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य लोग इसके अंदर फंस गए हैं। चीनी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।;
नई दिल्ली: चीन में कोयले की खदान में भीषण धमाका हुआ है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका चीन दक्षिण पश्चिम के गुईझो प्रांत में स्थित एक कोयले की खदान में हुआ है जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य लोग इसके अंदर फंस गए हैं। चीनी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। जब यह धमाका हुआ उस समय काफी संख्य में मजदूर काम कर रहे थे।
पिछले महीने भी चीन में कोयला खदान विस्फोट हुआ था जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें...असम में हालात सामान्य, आज से हटेगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बहाल
यह पहली बार नहीं है कि चीन की कोयला खदान में विस्फोट हुआ हो। इससे पहले भी की बार चीन की कई खदान में विस्फोट हो चुका है। 21 अक्टूबर 2019 को चीन के शानडोंग की कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ था। इस दौरान 22 मजदूर फंस थे।
यह भी पढ़ें...देश में नागरिकता कानून के विरोध के बाद गृह मंत्रालय उठा सकता है ये बड़ा कदम
जनवरी में भी चीन में एक बड़ा हादसा हो गया था। इस दौरान 20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इसमें काफी संख्या में लोगों की मौत भी हुई थी।