कोरोना संकट में इस देश ने किया बड़ा एलान, कहा- मास्क पहनना छोडो
दुनियाभर में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। बड़े-बड़े बैज्ञानिक और डॉक्टर्स भी इसकी रोकथाम के लिए दवा बनाने में असफल हो गए हैं।
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। बड़े-बड़े वैज्ञानिक और डॉक्टर्स भी इसकी रोकथाम के लिए दवा बनाने में असफल हो गए हैं। अब इसके संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के पास मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय बचा है। सभी सरकारों द्वारा भी यही सलाह दी रही है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन पर खतरा: लगा कोरोना का ग्रहण, सुरक्षा में तैनात IPS संक्रमित
लेकिन चीन में इससे इतर सलाह दी जा रही है। दरअसल चीन की राजधानी बीजिंग के लोगों बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए महीनों तक मास्क पहनने को मजबूर बीजिंग के लोग अब बाहर निकलने पर खुली हवा में बिना मास्क के
अब सांस ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की एंट्री बैन: नहीं जाने को मिला यहाँ, इंतजार में खड़ी रहीं PM
इसके साथ ही बीजिंग शायद दुनिया का ऐसा कदम उठाने वाला पहला शहर बन गया है। इससे ये साफ होता है कि चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस संबंधी हालात काबू में हैं।
ये भी पढ़ें: 19 मई से लखनऊ के नौ केंद्रों पर होंगे यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन
बीजिंग सेंटर फॉर डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ने इसके लिए नए निर्देशों की घोषणा की है, जिसमें कहा गया है कि लोगों को बाहर निकलने पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है लेकिन अब भी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहना होगा।
ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज पर हिसाब मांगने वाले पढ़ें ये खबर, PM मोदी ने पाई-पाई का दिया ब्यौरा
8 लाख हत्याएं: कत्लों के खेल का हुआ पर्दाफाश, कारनामे सुन रोंगटे खड़े हो जाएँगे
देश में बढ़ाया जाएगा 31 मई तक लॉकडाउन, थोड़ी देर में आएंगे नए दिशानिर्देश