Corona Virus Update : अमेरिका में हालात और बिगड़े, न्यूयॉर्क में एक दिन में 130 मौतें

Corona Virus Update : न्यूयॉर्क द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में एक ही दिन में कोरोना के कारण 130 लोगों की मौत हो गई (130 logo ki mout), जिनमें से 62 न्यूयॉर्क शहर के थे।

Report :  Neel Mani Lal
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-07 11:47 IST

Corona Virus Update : अमेरिका में हालात और बिगड़े, न्यूयॉर्क में एक दिन में 130 मौतें (Social Media)

Corona Virus Update : अमेरिका के न्यूयार्क (New York) , फ्लोरिडा (Florida) , लॉस एंजेलिस (Los Angeles) सभी राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के केस (Corona positive cases) मिल रहे हैं। अस्पताल भरे हुए हैं और हालात कोरोना की पहली लहर की तरह हो चुके हैं।न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना का कहर डेढ़ साल (Corona virus Cases in world) भर पहले के उन दिनों की याद दिला रहा है जब हर तरह तबाही मची हुई थी। कोरोना की ताजा लहर उसी तरह का मंजर दिखा रही है। न्यूयॉर्क द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में एक ही दिन में कोरोना के कारण 130 लोगों की मौत हो गई (130 logo ki mout), जिनमें से 62 न्यूयॉर्क शहर के थे। सामूहिक टीकाकरण (Corona tikakaran) शुरू होने के बाद से ये सबसे बड़ी संख्या है।

'इम्यूनिटी बूस्टर सबकी रक्षा कवच है'

वर्तमान में, 11,000 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 2020 के इन्हीं दिनों में महामारी (Corona mahamari) के चरम के बाद से ये सबसे अधिक संख्या है। न्यूयॉर्क के राज्यपाल कैथी होचुल ने एक बयान में कहा है कि मास्क पहनना, हाथ धोना, टीका लगवाना, आपकी दूसरी खुराक, आपका बूस्टर यही सबके रक्षा कवच हैं। हम रक्षाहीन नहीं हैं और ये ऐसी चीजें हैं जो आप अपने और अपने प्रियजनों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए कर सकते हैं। दूसरों की भलाई को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है। इस बात का ध्यान रखें कि आपके कार्य दूसरों को कैसे प्रभावित करते हैं ताकि हम अपने समुदायों को खुला और संपन्न रख सकें।

न्यूयॉर्क की पॉजिटिविटी लगभग 33 फीसदी के करीब

न्यूयॉर्क राज्य में 84,202 नए कोरोना ​​मामले मिले हैं।जबकि 2022 के पहले दिन 85,476 केस मिले थे। न्यूयॉर्क की पॉजिटिविटी दर 22.30 प्रतिशत है, जबकि न्यूयॉर्क शहर की पॉजिटिविटी लगभग 33 फीसदी के करीब है। 

फ्लोरिडा में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 550 फीसदी बढ़ी

उधर फ्लोरिडा में कोरोना के केस रिकार्ड संख्या में मिल रहे हैं। फ्लोरिडा हॉस्पिटल एसोसिएशन के अनुसार, अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या पिछले दो हफ्तों में 340 फीसदी बढ़ी है। फ्लोरिडा की सबसे अधिक आबादी वाली मियामी-डेड काउंटी में रिकॉर्ड तोड़ मामले मिल रहे हैं। यहां दो हफ्ते में ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 550 फीसदी बढ़ी है।

लॉस एंजिल्स में 37,000 से अधिक नए मामले

उधर लॉस एंजिल्स काउंटी में गुरुवार को 37,000 से अधिक नए मामले रिकॉर्ड किये गए। ओमिक्रॉन का कहर संस्करण पूरे क्षेत्र में जारी है। नए साल की पूर्व संध्या के बाद से काउंटी में लगभग 174,000 कुल नए मामले दर्ज किए गए हैं। अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ते मामलों के कारण मुफ्त घरेलू टेस्टिंग किट का वितरण रोक दिया गया है।

Tags:    

Similar News