नहीं थम रहा इटली में कोरोना का कहर, मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भी तेजी से फैल रहा है। इससे मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा ही हो रहा है। ताजा खबर के मुताबिक इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है।

Update:2020-03-29 09:16 IST

नई दिल्ली कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भी तेजी से फैल रहा है। इससे मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा ही हो रहा है। ताजा खबर के मुताबिक इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है। कोरोना ने जो कहर इटली में बरपाया है उतना दुनिया के किसी भी देश में नजर नहीं आया। यहां तक कि जिस चीन के वुहान शहर से यह महामारी फैली वहां भी मौत का आंकड़ा 3177 ही है।

यह पढ़ें...दहशत में काशीवासी: मिला कोरोना का एक और मरीज, गलियों में पसरा सन्नाटा

ताजा खबर

पूरी दुनिया में कुल 29,848 लोगों की जिंदगी कोरोना ने ले लिया है। इटली में 10023 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। बता दें कि मौत के मामले में इस आंकड़े के साथ इटली दुनिया में पहले पायदान पर है।इसके बाद स्पेन है जहां कोरोना की वजह से 5812 लोगों की जान गई है। वहीं तीसरे नंबर चीन है जहां मौत का 3177 तक पहुंचा है। चौथे नंबर पर 2517 मौतों के साथ ईरान है तो 1995 मौतों के साथ फ्रांस पांचवे स्थान पर है।

 

अमेरिका में सबसे ज्यादा केस

कोरोना पॉजिटिव केस दुनिया में अब तक 6,40,589 मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस अमेरिका से सामने आए हैं। अमेरिका में मरीजों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है। अमेरिका में 1,12,468 मरीज हो गए थे। उसके बाद इटली है जहां 92,472 लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं इसके बाद चीन का नंबर आता है जहां कोरोना के अबतक 81,999 केस सामने आए हैं।

चीन में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हो गए

अब अगर कोरोना से ठीक हुए लोगों के आंकड़े देखें तो पूरी दुनिया में अब तक 1,37,270 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इस सूची में सबसे ऊपर चीन का नंबर आता है जहां 62,098 मरीज ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर इटली का नंबर है जहां 12,384 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। तीसरे नंबर स्पेन है जहां 12,285 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।

 

यह पढ़ें..नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बाहर से आने वाले मजदूरों पर किया ये एलान

भारत में कोरोना मरीजों संख्या

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं हर दिन COVID-19 संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। अभी तक देश में कोरोना की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है।

Tags:    

Similar News