दिल्ली- काबुल की उड़ान रद्द, अफगानिस्तान नहीं जाएगी कोई फ्लाइट, खतरे में भारतीयों की जान
Delhi Kabul All Flights Suspended: दिल्ली काबुल के बीच की सभी उड़ाने रद्द कर दी गयीं हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल नहीं जायेगी और भारतीयों को स्वदेश लेकर भी नहीं लौट सकेगी।;
Delhi Kabul All Flights Suspended: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद प्रवासी नागरिकों का पलयान शुरू हो गया है। अमेरिका और भारत समेत कई अन्य देशों के नागरिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर जा रहे हैं। काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस कदर लोगों की भीड़ जमा है जैसे सारा का सारा हुजूम ही देश छोड़कर जाने के उमड़ आया हो। इन सब के लिए अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय नागरिकों की मुसीबत बढ़ गयी है। दरअसल दिल्ली काबुल के बीच की सभी उड़ाने रद्द कर दी गयीं हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल नहीं जायेगी और भारतीयों को स्वदेश लेकर भी नहीं लौट सकेगी। ऐसे में भारतीय वहां बुरी तरह से फंस गए हैं। दूसरी तरह मुसीबत ये हैं कि काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका की तरफ से हवाई फायरिंग होने की रिपोर्ट भी मिल रही है, ऐसे में जो भी लोग एयरपोर्ट पर मौजूद हैं, सबकी जान खतरें में है।
अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने अफगानिस्तान के एयरस्पेस को बंद कर दिया है। जिसकी वजह से अफगानिस्तान से लौट रहे भारतीय नागरिक वहां फंस गए है। सारी उड़ाने रद होने से भारतीय नागरिकों को वापस लाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट्स भी अब काबुल नहीं जा सकेंगा। एअर इंडिया ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से 12:30 बजे पूर्व प्रस्तावित काबुल की उड़ान रद कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट खाड़ी एयरस्पेस की तरफ डायवर्ट कर दी गई है। इधर भारत में अपने नागरिकों की वापसी के लिए नई दिल्ली में कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई। इसमें विदेश मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। अफगानिस्तान से भारतीयों को किसी भी तरह वापस लाने के लिए मंथन हो रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी विदेश मंत्री से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अपील की है।