सऊदी अरब के लापता पत्रकार खाशोग्गी की हत्या शैतान हत्यारों ने की होगी : ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या के पीछे शैतान हत्यारे हो सकते हैं। खोशोग्गी दो अक्टूबर से लापता हैं। वह इस दिन इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे और तभी से लापता हैं।
ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सऊदी अरब के सुल्तान सलमान से फोन पर 20 मिनट बात की और उन्होंने (सुल्तान) ने खाशोग्गी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया।
यह भी पढ़ें .....तुर्की ने लगाए आरोपः सऊदी दूतावास में हुई पत्रकार जमाल खाशोगी हत्या
ट्रंप ने फ्लोरिडा के लिए रवाना होने से पहले कहा, "सुल्तान ने खाशोग्गी के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया।"
उन्होंने कहा, "मैं सलमान का दिमाग पढ़ना नहीं चाहता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि शैतानी हत्यारों ने उनकी (खाशोग्गी) की हत्या की होगी। हम जल्द इसका पता लगा लेंगे।"
--आईएएनएस