जानिए किस मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी हुए गिरफ्तार?
पाकिस्तान मीडिया से आई खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।;
इस्लामाबाद: पाकिस्तान मीडिया से आई खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
जरदारी की कंपनी पर तीन करोड़ के घपले का आरोप है।
ये भी पढ़ें...दस लाख डॉलर की संपत्ति के मामले में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को अदालत का नोटिस
ये भी पढ़ें...पड़ोसी देशों के साथ नहीं होनें देंगे WAR- अासिफ अली जरदारी
रविवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था जो जरदारी के खिलाफ फर्जी बैंकं अकाउंट केस की जांच कर रहा है। आरोप है कि कंपनी ने फर्जी बैंक अकाउंट के जरिए पैसा पाकिस्तान के बाहर भेजा। इस मामले में उनकी बहन भी आरोपी हैं।
ये भी पढ़ें...परवेज मुशर्रफ बोले- बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल थे जरदारी