अपने कारोबार से खुद को अलग करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- प्रेसिडेंसी बिजनेस से ज्यादा जरूरी काम

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अपने कारोबार से खुद को अलग कर लेंगे जिससे वह अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम कर सकें।;

Update:2016-12-01 03:53 IST

न्यूयॉर्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अपने कारोबार से खुद को अलग कर लेंगे जिससे वह अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम कर सकें।

यह भी पढ़ें ... बिना छुट्टी लिए काम करेंगे अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, सैलरी में लेंगे मात्र 1 डॉलर

ट्रंप ने ट्वीट कर क्या कहा ?

-ट्रंप ने कहा है कि वह 15 दिसंबर को न्यूयॉर्क में अपने बच्चों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी योजना की विस्तृत जानकारी देंगे।



-बिजनेस इंट्रेस्ट को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए।



-कानून के मुताबिक मेरे लिए ऐसा करना जरूरी नहीं है, लेकिन एक राष्ट्रपति के तौर पर मुझे लगता है कि ये जरूरी है।





-लीगल डाक्यूमेंट्स तैयार हो रहे हैं, जो मुझे पूरी तरह बिजनेस से अलग कर देंगे। प्रेसिडेंसी बिजनेस से कहीं ज्यादा जरूरी काम है।"

अगली स्लाइड में जानिए डोनाल्ड ट्रंप के बारे में ...

ये है डोनाल्ड ट्रंप का परिचय

जन्मः 14 जून 1946 (क्वींस, न्यूयार्क सिटी)

माता-पिताः मरियम ऐनी और फ़्रेड ट्रंप

पूरा नामः डोनाल्ड जॉन ट्रंप

धर्मः प्रेस्बिटेरियन ईसाई

निवासः ट्रम्प टॉवर, मैनहट्टन, अमेरिका

विवाहः ट्रंप ने तीन विवाह किए हैं। 1977 में पहला विवाह इवाना ज़ेल्निकोवा के साथ, दूसरा 1993 में मार्ला मैपल्स के साथ और 2005 में मेलानिया नाउस के साथ।

संतानें: पहली बीवी से- 31 दिसंबर, 1977 को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, 30 अक्टूबर, 1981 को इवानका ट्रंप और 06 जनवरी 1984 को एरिक ट्रंप।

दूसरी बीवी से- 13 अक्टूबर, 1993 को टिफ़नी ट्रंप।

तीसरी बीवी से- 20 मार्च, 2006 को मेलानिया बैरन विलियम ट्रंप।

चाहतः लेखन, फुटबॉल और बेसबॉल

शिक्षाः फ़ोडर्म विश्वविद्यालय गए और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के वार्टन स्कूल ऑफ़ फ़िनान्स एण्ड कॉमर्स में पढ़ाई की।

करियर की शुरुआतः अपने कॉलेज के समय ही पिता की कंपनी में बिजनेस से करिअर की शुरूआत कर दी थी और 2011 मेंफोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में शामिल हो गए।

व्यवसायः चेयरमैन और प्रेसीडेण्ड, द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष, ट्रंप प्लाजा एसोसिएट्स अध्यक्ष, ट्रंप अटलांटिक सिटी एसोसिएट्स अपरेंटिस के प्रस्तोता।

कुल संपति: 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर

Tags:    

Similar News