ये है ट्रंप की 10 करोड़ की कार, इसकी खासियत जानकर हो जाएंगे दंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं इसके लिए उनकी कार भारत पहुंच चुकी है। ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौर पर आएंगे। अपने दौरे के दौरान इसी कार में सवारी करेंगे। ट्रंप जब भी कहीं विदेश का दौरा करते हैं तो उनसे पहले ही ये कार वहां पहुंच जाती है।

Update:2020-02-18 21:54 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं इसके लिए उनकी कार भारत पहुंच चुकी है। ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौर पर आएंगे। अपने दौरे के दौरान इसी कार में सवारी करेंगे। ट्रंप जब भी कहीं विदेश का दौरा करते हैं तो उनसे पहले ही ये कार वहां पहुंच जाती है। कहा जाता है कि यह कार दुनिया की सबसे करामाती और सबसे सुरक्षित है।

बताया जाता है कि राष्ट्रपति बनने के बाद खासतौर पर जिस लिमोजिन कार को डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार किया गया है, वो बेहद सुरक्षित और खासियतों से युक्त कार है। दुनिया के किसी भी राष्ट्रप्रमुख के पास ऐसी कार नहीं है। इस कार का नाम "द बीस्ट" है।

जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप विदेश दौरा करते हैं तो उनकी ये खास लिमोजिन कार कम से कम 14 वाहनों के काफिले के बीचों-बीच चलती है। इस कार को राष्ट्रपति की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है। जब ट्रंप करीब चार साल पहले राष्ट्रपति बने थे उसके कुछ महीने बाद उन्हें ये कार दी गई थी।

यह भी पढ़ें...अबू सलेम ऐसे बना डॉन, इस किताब से हुआ खुलासा, जानकर दंग हो जाएंगे आप

ये कार बमप्रूफ, केमिकल अटैक और न्यूक्लियर अटैक प्रूफ है। यानी सुरक्षा के लिहाज एकदम परफेक्ट। इस कार का हर पार्ट खास है, जो समय पड़ने पर अलग भूमिकाएं निभाता है। ड्राइवर की सीट के साथ पूरा कम्युनिकेशन सेंटर भी चल रहा होता है। ये वाहन जीपीएस से लैस होता है।

इस कार का ड्राइवर खुद जाबांज कमांडो होता है, वो ऐसा खास शोफर होता है, जो किसी भी हालत में कार को ड्राइव करने में सक्षम होता है। उसका केबिन कांच से अलग रहता है।

पीछे ट्रंप छह या सात लोगों के साथ कार में बैठ सकते हैं, लेकिन हर सीट को ग्लास से चैंबर के रूप में अलग कर सकते हैं। इस ग्लास को ऊपर नीचे करने का बटन राष्ट्रपति के पास होता है।

यह भी पढ़ें...अब नहीं बचेगा पाकिस्तान! FATF ने लिया ये बड़ा फैसला, दोस्त देशों की चाल फेल

जिस सीट पर ट्रंप बैठते हैं, उसके बगल में सेटेलाइट फोन होता है, जिससे वो सीधे पेंटागन और उप राष्ट्रपति से बात कर सकते हैं। उनके पास पैनिक बटन और ऑक्सीजन सप्लाई बटन भी होता है। राष्ट्रपति की ओर का कार का गेट आठ इंच की मोटी स्टील, एल्यूमिनियम, टिटेनियम और सिरेमिक का बना है।

कार की विंडो और आगे की स्क्रीन ग्लास के पांच लेयर्स से बनी होती है। एकदम अभेद्य होती है। इसमें केवल एक विंडो ही खुलती है, वो भी केवल तीन इंच, ये ड्राइवर की विंडो होती है।

यह भी पढ़ें...योगी कैबिनेट ने दी 5 लाख 12 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी, जानें क्या है ख़ास

इस लिमोजिन कार में जो ईंधन भरा जाता है, उसके साथ स्पेशल फोम भी मिक्स किया जाता है ताकि इसमें कभी एक्सप्लोड ना हो। इसमें फायर फायटिंग, टीयर गैस सिस्टम, मशीन गन चैंबर, नाइट विजन कैमरा और खास टायर होते हैं.।अगर कार पंचर हो भी जाए तो कुछ नहीं बिगड़ने वाला और ना गति पर कोई असर पड़ेगा।

इस कार का दाम डेढ़ मिलियन डॉलर है यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपये है हालांकि इस कार की सभी खासियतों के बारे में कभी नहीं बताया जाता।

Tags:    

Similar News