Donald Trump on Twitter: जेल की फोटो के साथ ट्विटर पर लौटे ट्रम्प, चुनावी फण्ड जुटाने में इस्तेमाल
Donald Trump on Twitter: डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर लौट आए हैं। ये वापसी अटलांटा की जेल में खींची गई उनकी फोटो के साथ हुई है। और इस क्लोज़अप फोटो यानी मगशॉट का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए धमाकेदार तरीके से किया जा रहा है।
Donald Trump on Twitter: डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर लौट आए हैं। ये वापसी अटलांटा की जेल में खींची गई उनकी फोटो के साथ हुई है। और इस क्लोज़अप फोटो यानी मगशॉट का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए धमाकेदार तरीके से किया जा रहा है।
कैसे लौटे ट्विटर पर
हुआ ये कि 2020 के चुनाव के खिलाफ साजिश के एक मामले में ट्रम्प अटलांटा की जेल में सरेंडर के लिए पेश हुए थे जहां नियमानुसार उनकी फोटो खींची गई। जेल में प्रक्रिया के बाद मुचलके पर रिहा हो कर ट्रम्प अपने जेट से वापस फ्लोरिडा लौट गए। उनका विमान अभी रास्ते में ही था कि उनकी फोटो धमाकेदार ढंग से ट्विटर पर आ गई। 8 जनवरी, 2021 के बाद पहली बार ट्रम्प ने एक्स (पहले का ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और चुनाव के लिए धन जुटाने वाली एक अपील जारी की। पोस्ट में फोटो के साथ लिखा था - "मग शॉट - 24 अगस्त, 2023। चुनाव में हस्तक्षेप। कभी समर्पण न करें! डोनाल्ड ट्रम्प डॉट कॉम।"
बता दें कि जनवरी 2021 में ट्रम्प को उस समय के ट्विटर से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अक्टूबर 2022 में कंपनी खरीदने के तुरंत बाद एलोन मस्क ने उन्हें मंच पर वापस आने की अनुमति दे दी। 'एक्स" पर ट्रम्प के 86.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो 2024 की चुनावी दौड़ में उनके प्रतिद्वंद्वियों से बहुत ज्यादा आगे हैं।
फंड्स जुटाने की अपील
अगले चुनाव के लिए धन जुटाने की कोशिशों में ट्रम्प की फोटो का भी इस्तेमाल शुरू हो गया है। ट्रम्प अभियान के धन जुटाने वाले ईमेल में कहा गया है - "यह मगशॉट अमेरिका के अत्याचार की अवज्ञा के प्रतीक के रूप में इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा।"
ट्रम्प ने कहा, "यह बहुत दुखद अनुभव है और यह हमारे देश के लिए बहुत दुखद दिन है।"
ट्रंप शाम करीब सात बजे अटलांटा में उतरे। और अरेस्ट/सरेंडर प्रक्रिया के लिए जेल ले जाये गए। अपने निजी विमान की सीढ़ियाँ उतरते समय उन्होंने हाथ हिलाया और थम्प्स आप का संकेत किया।
कैदी नंबर पी 01135809
जेल में ट्रम्प ने 20 मिनट में प्रक्रिया पूरी कर ली और अधिकारियों को पारंपरिक रूप से अपना शारीरिक माप 6 फुट 3 इंच और वजन 215 पाउंड, बालों का रंग सुनहरे या स्ट्रॉबेरी बता दिया। ट्रम्प, जिन्होंने व्हाइट हाउस में चार साल तक "मिस्टर प्रेसिडेंट" की उपाधि का आनंद लिया उन्हें यहां कैदी नंबर पी 01135809 दिया गया।