दोहा : 22 साल की एक डच महिला टूरिस्ट को रेप की रिपोर्ट लिखाने पर अरेस्ट कर लिया गया साथ ही उसपर 845 डॉलर का फाइन भी लगाया गया । जबकि डच महिला टूरिस्ट का कहना है वह छुट्टियां मनाने के लिए कतर गई थी जहां उसके साथ रेप हुआ था।
क्या था मामला?
-करीब तीन महीने पहले, वह दोहा के एक होटल में क्रिस्टल लाउंज में शराब का लुत्फ ले रही थी।
-अचानक उसे कुछ अजीब सा महसूस हुआ और वह बेहोश हो गई।
-जब उसे होश आया, तो वह किसी अनजान अपार्टमेंट में थी।
-उसके कपड़े फटे हुए थे।
-विक्टिम महिला के वकील ने बताया कि मेरी क्लाइंट को जब एहसास हुआ कि उसे जबदरस्ती यहां लाकर उसका रेप किया गया है।
-उन्हें शक है कि किसी ने मौके का फायदा उठाकर उनकी ड्रिंक में कुछ मिला दिया था।
रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने पर हुई अरेस्ट
-जब विक्टिम महिला कतर पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने गई, तो उन्हें अपने ही रेप की खबर देने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
-विक्टिम ने जिसपर रेप का आरोप लगाया था, उस व्यक्ति को भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया गया लेकिन विक्टिम ने अगले तीन महीने व्याभिचार के आरोप में दोहा जेल में बिताए, क्योंकि कतर में शादी से बाहर सेक्स कानूनी अपराध है।
आरोपी को लगाए गए 140 कोड़े
-सोमवार को कतर की कोर्ट ने महिला को सजा सुनाई।
-उसे इसी हफ्ते नीदरलैंड्स के लिए निर्वासित कर दिया जाएगा।
-महिला ने जिस व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया, उसे भी सजा सुनाई गई है मगर रेप की नहीं।
-उस व्यक्ति को व्याभिचार और सार्वजनिक जगह पर शराब पीने का दोषी पाए जाने पर 140 कोड़े लगाए जाने की सजा दी गई है।