Earthquake In Pacific: प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप से बढ़ा सुनामी का खतरा, अलर्ट जारी
Earthquake In Pacific: प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप से आस पास के इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर स्थानीय सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।;
Earthquake In Pacific: दुनिया भर के अलग-अलग देशों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रशांत महासागर में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता मापी गई है। बड़ी तीव्रता में भूकंप आने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
सरकार ने जारी किया अलर्ट
प्रशांत महासागर में भूकंप से आस पास के इलाकों में सुनामी का खतरा बढ़ गया है, जिसको लेकर स्थानीय सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने वानुअतु, फिजी और न्यू कैलेडोनिया के लिए संभावित सुनामी चेतावनी जारी की, जबकि ऑस्ट्रेलिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने लॉर्ड होवे द्वीप के पूर्वी तट के लिए चेतावनी जारी की। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ये भूकंप जमीन के 10 किमी (6.21 मील) की गहराई में आया।
Also Read
Notable quake, preliminary info: M 7.7 - southeast of the Loyalty Islands https://t.co/iW8IA5QnRm
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) May 19, 2023
वानुअतु मौसम विज्ञान विभाग नें जारी की चेतावनी
वानुअतु मौसम विज्ञान विभाग नें सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि इस तीव्रता के भूकंप में विनाशकारी सुनामी आने की क्षमता होती है, जिसमें सेकेंडों के अंदर भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाको में तबाही मच सकती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा कि वह पूरे वानुअतु समूह के लोगों को सलाह देता है कि वे इस तरह का भूकंप आने पर सावधानी बरतें।
We are assessing whether the M7.7 SOUTHEAST OF LOYALTY ISLANDS earthquake poses any tsunami threat to New Zealand. If a tsunami has been generated it is not likely to arrive in New Zealand for at least 1 hour hours.
— National Emergency Management Agency (@NZcivildefence) May 19, 2023