काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने शनिवार को अमेरिका के साथ देश के रणनीतिक संबंधों के महत्व पर जोर दिया। समाचर एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीसी ने काहिरा में अमेरिकी केंद्रीय कमान के अध्यक्ष जोसेफ वोटेल के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।
यह भी पढ़ें: इराक प्रदर्शनों में 15 की मौत, 190 घायल
जारी बयान में राष्ट्रपति के प्रवक्ता बसम राडी ने कहा कि सीसी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए वोटेल के साथ प्रयासों की समीक्षा की। मिस्र के राष्ट्रपति ने काहिरा में आठ से 20 सितंबर तक हो रहे संयुक्त सैन्याभ्यास 'ब्राइट स्टार 2018' का स्वागत किया। अमेरिकी कमांडर ने मिस्र के साथ सैन्य संबंधों की प्रशंसा की।
--आईएएनएस