म्यामां में विमान की आपातकालीन लैंडिंग
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। देश में एक हफ्ते से भी कम समय में उड़ान में खामियां पाये जाने का यह दूसरा मौका है।
यंगून: म्यामां में रविवार सुबह को एक विमान के लैंडिंग गियर के काम करना बंद कर देने के कारण पायलट को आपात स्थिति में विमान को उतारना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये भी देंखे:महिला टी20 लीग शानदार रहा लेकिन ज्यादा टीमें होनी चाहिए: हरमनप्रीत
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। देश में एक हफ्ते से भी कम समय में उड़ान में खामियां पाये जाने का यह दूसरा मौका है।
ये भी देंखे:झारखंड में विस्फोट में तीन की मौत और दो गंभीर रूप से घायल
म्यामां एयरलाइंस का एक एम्ब्रेयर-190 मॉडल वाला विमान यूबी-103 विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय मांडले में सुबह करीब 9 बजे आपातकालीन स्थिति में उतरा। विमान में सवार चालक दल के सात सदस्यों सहित सभी 89 लोग सुरक्षित हैं।
(भाषा)