आतंकियों को मारेगी ताकूबा: नई फौज को मिली जिम्मेदारी, खत्म होंगे बड़े-बड़े खूंखार

अब जिहादियों को रोकने का काम यूरोप की नई विशिष्ट फौज ताकूबा को सौंप दिया गया है। टास्क फोर्स ताकूबा का काम माली के विशिष्ट फौजी दस्तों की मदद करना है।

Update:2020-11-05 16:15 IST
आतंकियों को मारेगी ताकूबा: नई फौज को मिली जिम्मेदारी, खत्म होंगे बड़े-बड़े खूंखार

नई दिल्ली: अब जिहादियों को रोकने का काम यूरोप की नई विशिष्ट फौज को सौंप दिया गया है। इस फौज का नाम है टास्क फोर्स ताकूबा। वहीं बताया जा रहा है कि अफ्रीका में उत्तरी माली के एक सैन्य अड्डे के भीतर कॉन्क्रीट का एक खूंटा विशिष्ट यूरोपीय सिपाहियों के नए जिहादी विरोधी दस्ते के लिए बनाए गए क्षेत्र को चिन्हित कर रहा है। इस तैनाती को फ्रांस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

फ्रांस काफी समय से कर रहा था साझेदारों की तलाश

आपको बता दें कि फ्रांस बीते कई दिनों से अफ्रीका के साहेल प्रांत में इस्लामी आतंकियों के खिलाफ जारी अपनी लड़ाई में साझेदारों की तलाश कर रहा था। गौरतलब है कि अफ्रीका के माली में साल 2012 में जिहादी चरमपंथ की शुरुआत हो गई थी। वहीं फ्रांस ने अगले ही साल देश में अपने सिपाहियों की तैनाती कर दिया था, लेकिन फिर भी जिहादी हिंसा पड़ोसी मुल्कों बुर्किना फासो और नाइजर में फैल गई।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: PoK को लेकर गरजे राजनाथ, कांप उठी दुश्मन सेना

ताकूबा को सौंपा गया जिहादियों को रोकने का काम

बता दें कि हिंसा में अब तक हजारों सैनिक और नागरिकों की मौत हो चुकी है। जबकि इस वजह से लाखों लोग बेघर हो गए और मजबूरन उन्हें अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा। वहीं अब अब जिहादियों को रोकने का काम यूरोप की नई विशिष्ट फौज ताकूबा को सौंप दिया गया है। वहीं जिस अड्डे में नए फौजी दस्ते के लिए जगह बनाई गई है वो गाओ शहर में है। अड्डे में एक दर्जन फ्रांसीसी और एस्टोनियाई सैनिक है।

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस में PCS परीक्षा: लड़की के सामने बड़े-बड़े पढ़ाकू फेल, पूरी दुनिया कर रही सलाम

क्या है टास्क फोर्स ताकूबा का काम?

बताते चलें कि टास्क फोर्स ताकूबा का काम माली के विशिष्ट फौजी दस्तों की मदद करना है। ये विशिष्ट फौजी दस्ते मोटरसाइकिलों व पिक-अप ट्रकों से तेज स्पीड से जिहादी द्वारा कब्जाएए जगहों में घुस जाते हैं। बताया जा रहा है कि ताकूबा अभी अपने शुरुआती चरण में ही है। इस वक्त फ्रांस ने साहेल प्रांत में ऑपरेशन बरखाने के तहत अपने 5100 सैनिक तैनात किए हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों का प्रदर्शन: महिला उत्पीड़न विरोध में उतरे सड़क पर, लिए गए हिरासत में

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News