पाकिस्तान चाहता है FATF की समीक्षा इकाई से भारत को हटाया जाए

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की उससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स से कहा है कि भारत को संस्था के एशिया प्रशांत संयुक्त समूह के सह अध्यक्ष पद से हटाया जाए।;

Update:2019-03-10 10:11 IST

इस्लामाबाद : पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की उससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स से कहा है कि भारत को संस्था के एशिया प्रशांत संयुक्त समूह के सह अध्यक्ष पद से हटाया जाए। भारत के सह अध्यक्ष रहते उसे लेकर निष्पक्ष समीक्षा नहीं हो सकती।

वित्त मंत्री असद उमर ने पेरिस स्थित संस्था एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्शल बिलिंगसलीआ को भेजे पत्र में भारत के अलावा किसी अन्य सदस्य देश को एशिया पेसिफिक जॉइंट ग्रुप का सह अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए कहा है ताकि एफएटीएफ की समीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और वस्तुनिष्ठ हो।

ये भी देखें : वर्ल्ड की इस सबसे बड़ी गुफा में छिपे है कई रहस्य, देखकर रह जाएंगे दंग

क्या है इस पत्र में

पाकिस्तान के प्रति भारत का द्वेष भाव जगजाहिर है और हाल में पाकिस्तान के वायु क्षेत्र का उल्लंघन और पाकिस्तानी क्षेत्र में बम गिराया जाना भारत के शत्रुतापूर्ण रवैया का एक और उदाहरण है।

पाकिस्तान के प्रति भारत का रवैया काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है और हाल ही में भारत ने पाक के वायु सीमा का उल्लंघन करके बम फेंके।

भारत के इस समूह का सह अध्यक्ष होने ने से रिव्यू प्रक्रिया का निष्पक्षता से होना मुश्किल है। हमारा मानना है कि भारत पाक के प्रति जायज रवैया नहीं दिखाएगा।

ये भी देखें : दुनिया में पांचवे स्थान पर पहुंचा देश का मेट्रो नेटवर्क: हरदीप सिंह पुरी

Tags:    

Similar News