India And Sri Lanka ferry services: भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत, पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा, नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंथुराई के बीच नौका सेवाओं की शुरुआत दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।;
India And Sri Lanka ferry services: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी कि शनिवार को यात्री नौका सेवा की शुरूआत हुई। बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तमिलनाडु के नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंथुराई के बीच यात्री नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
नौका सेवा से दोनों देशों कें संबंधों को मिलेगी मजबूती: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा, नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंथुराई के बीच नौका सेवाओं की शुरुआत दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होने कहा, भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। यह नौका सेवा उन सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को जीवंत बनाती है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बोला धन्यवाद
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने इसे भारत और श्रीलंका के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों देशों के बीच की कनेक्टिविटी उत्तर में हो रहे युद्ध के कारण बाधित हो गई थी, लेकिन अब फिर से एक बार कनेक्टिविटी को बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया है। राष्ट्रपति ने कहा, मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और मैं उनका और भारतीय शिपिंग निगम का उनके किरदार के लिए धन्यवाद करता हूं।
नौका सेवा का कितना होगा किराया?
बताया जा रहा है कि श्रीलंका जाने के लिए नौका सेवा का टिकट प्रति व्यक्ति 7670 रुपये (6500+18 फीसद जीएसटी) होगा। वहीं, नागापट्टिनम शिपिंग हार्बर विभाग के अधिकारियों की मानें तो शनिवार को उद्घाटन प्रस्ताव के रूप में इसका टिकट 2800 रुपये (2375+ जीएसटी) रखा गया है। बता दें कि मौजूदा टिकट के दाम पर 75 फीसद छूट दी गई है।