Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी, 9 आतंकी और 8 सुरक्षाकर्मी की मौत

Pakistan News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन खैबर जिले की तिराह मैदान घाटी में एक हाई वैल्यू टार्गेट के खिलाफ चलाया था।

Report :  Network
Update:2024-11-19 07:25 IST

Pakistan News (Pic: Social Media)

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया वहीं इस दौरान 8 सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा काफी अशांत इलाका है। यहां कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं जो सेना के जवानों और अफसरों को टारगेट बना कर हमला करते हैं। इन आतंकियों से निपटने के लिए सेना भी हर समय मुस्तैद रहती है। ये आतंकी संगठन पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए चुनौती बन गए हैं। आतंकी आय दिन हमला करते रहते हैं।

पाकिस्तानी सेना ने उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सेना को तगड़ा झटका लगा है। जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा। एंटी टेरर ऑपरेशन के दौरान खूनी संघर्ष में कम से कम नौ आतंकी और आठ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन खैबर जिले की तिराह मैदान घाटी में एक हाई वैल्यू टार्गेट के खिलाफ चलाया था।

खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन में लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी संगठन के दो महत्वपूर्ण कमांडर मारे गए। इस ऑपरेशन में छह आतंकी और सात सेना के जवान भी घायल हुए हैं। कई घंटों तक चले ऑपरेशन के दौरान जिले के तीन पॉइंट पर सेना के जवान लगे रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आपरेशन के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। खैबर और बन्नू सहित पाकिस्तानी सीमावर्ती प्रांत के जिलों में आतंकी आए दिन सेना के जवानों को निशाना बना कर हमला कर रहे हैं। यह हमले ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान करता है।

आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

वहीं सोमवार शाम आतंकियों ने बन्नू जिले की एक पोस्ट पर भी हमला बोला और सात पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों का पता लगाने और अपहृत पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News