EX पाक पीएम नवाज की हालत नाजुक, डाक्टरों ने कही बड़ी बात

डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि शरीफ को निगरानी में रखना जरूरी है। उनका कहना है कि बीमार नेता गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से गुजर रहे हैं और इसी कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा सकती।;

Update:2019-10-29 11:18 IST
आज आएगा नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार के दो मामलों पर कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है। लाहौर सर्विसेज हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के कारण अस्पताल से छुट्टी देने से मना कर दिया है। बता दें कि शरीफ एक हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी भीषण हादसा: सैन्य अधिकारी समेत छह की मौत, पांच घायल

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार 69 साल के पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष का प्लेटलेट घट रहा था, हालांकि अब उनकी प्लेटलेट्स बढ़ गई हैं। शरीफ को पड़े दिल के दौरे के कारण उन्हें जो दवाएं दी जा रही हैं।

डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि शरीफ को निगरानी में रखना जरूरी है। उनका कहना है कि बीमार नेता गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से गुजर रहे हैं और इसी कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा सकती।

ये भी पढ़ें—कश्मीर में फिर दहशत! एक और हत्या, पाकिस्तान के साथ मिलकर खतरनाक साजिश

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने शीरफ का फुल बॉडी स्कैन करने का फैसला लिया है। जिससे कि यह पता चल जाएगा कि उनके शरीर का कौन सा अंग प्रभावित है। कुछ दिनों पहले ही रीफ को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य आधार पर जमानत दे दी थी।

Tags:    

Similar News