Imran Khan: किसी भी समय इमरान खान को हो सकती है जेल, पाक PM के खिलाफ नारेबाजी पड़ेगी बहुत महंगी

Imran Khan: किसी भी समय पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है। ये मामला है पाकिस्तान के वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी करने का।;

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-05-02 15:49 IST

पाकिस्तान पीएम इमरान खान: Photo - Social Media

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दिन-प्रति-दिन मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में ताजा जानकारी मिली है कि कभी भी किसी भी समय इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है। ये मामला है पाकिस्तान के वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी करने का। जोकि इमरान खान समेत 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। 

इस पर पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन के समर्थकों का कहना है कि मदीना में जो कुछ हुआ, वो इमरान खान की पार्टी के इशारे पर हुआ है। लेकिन इस नारेबाजी के बाद अब जो कुछ होगा, वो पाकिस्तान के वर्तमान पीएम के कहने पर होगा।

दरअसल पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पूर्व पीएम इमरान खान को मदीना में नारेबाजी केस में गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दें कि इसी हफ्ते सऊदी के मदीना में पीएम शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए गए थे। इस नारेबाजी को लेकर आरोप है कि पूर्व पीएम इमरान खान के इशारे पर ये नारेबाजी की गई है।

नारेबाजी को लेकर लिखी गई एफआईआर(FIR) में यह लिखाया गया कि फैसलाबाद में रहने वाले नईम भट्टी ने कहा कि मदीना में नारेबाजी कर पैगंबर की मस्जिद को अपवित्र किया गया। गुंडागर्दी की गई और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मदीना में Masjid-e-Nabvi में पीएम शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल को निशाना बनाने के उद्देश्य से पूर्व पीएम इमरान खान के 100 से ज्यादा समर्थकों को पाकिस्तान और ब्रिटेन से सऊदी अरब भेजा गया था। इस बारे में खान और पीटीआई के अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं।

इस पर फैसलाबाद पुलिस ने कहा था कि नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य अपने धर्म या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें इमरान खान का नाम भी शामिल है।

Tags:    

Similar News